⇒हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की आरएसएस के सहयोग से देश व्यापी मुहिम
फिरोजाबाद। जन सहभागिता से प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के तहत रविवार को एक साथ तय समय पर प्रकृति वंदन कार्यक्रम होंगे।
आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह बृजेश यादव ने बताया कि भारत में सदैव प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर ही जीवन यापन की संस्कृति रही है। परंतु अब हमारे देश में भी तीव्र गति से प्राकृतिक असंतुलन बढ़ता जा रहा है। जिससे विभिन्न आपदाओं में इजाफा होता जा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों के आवश्यक उपयोग के साथ उनके संरक्षण का महत्व स्थापित करने के उद्देश्य से हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के तहत प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक नेताओं के माध्यम से बड़े स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए लाखों कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं प्रकृति पूजन कार्यक्रम करते हुए फोटो को उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन लिंक पर भेजने पर प्रणाम पत्र भी प्रेषित किया जाएगा। फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों परस इस कार्यक्रम के संबंध में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत व ब्रज के प्रसिद्ध संत रमेश बाबा का लाइव बौद्धिक प्रसारित होगा।