Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका के निर्देशन में मुस्कान ज्योति ने चलाया सफाई अभियान

नगर पालिका के निर्देशन में मुस्कान ज्योति ने चलाया सफाई अभियान

शिकोहाबाद। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर पालिका परिषद युद्धस्तर पर सफाई कार्य कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को बंदी के दौरान नगर पालिका से जुडी प्राइवेट संस्था मुस्कान ज्योति ने कमर कसते हुए आवास विकास कालोनी, आदर्श नगर, मौहल्ला खतराना, शम्भूनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया।
नगर पालिका के ईओ अवधेश कुमार व एस आई कुलदीप सिंह के निर्देशन में मुस्कान ज्योति के कोर्डिनेटर विपिन राय के द्वारा संचारी रोग व कोरोना को हराने के लिए मौहल्ला शम्भू नगर वार्ड 24 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जहां जगह-जगह कूडे के ढेरों को हटाकर सफाई किया गया। और नालो कि तलीझाड सफाई कराई गई। इस मौके पर मुस्कान ज्योति के विपिन राय ने बताया कि पालिका की ओर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई अभियान किया गया। यह अभियान पूरे शहर में चलाया जा रहा है। इस मौके पर सभासद राकी यादव, सोलह यादव, ऋतुराज, सोनू उर्फ आकाश, प्रवीण कुमार, सुपरवाइजर आकाश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।