फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निमार्ण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। जांच में दोषी पाए जाने वाले ठेकेदरों को काली सूची में डाला जायेगा।
आसफबाद नाले पर बन रहे पैरापिट बाॅल निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि उन्होंने निर्माण कार्य का दो बार स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें उनको काफी खामियां नजर आई। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में सीमेंट के नाम पर केवल बालू का प्रयोग किया जा रहा था। वहीं अब्बल ईट के स्थान पर दोयम दर्जे की ईट इस्तेमाल की गई है। नाले के ईद-गिर्द बनाई जा रही दीवार को कोई बच्चा भी तोड़ सकता है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार पर 20 हजार रूपए का आर्थिक दंड लगाया था। चेतावनी के बाद भी ठेकेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मेयर ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा किया तो उसे काली सूची मे डाल दिया जाएगा। साथ ही कहा घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार के समर्थन में कोई भी पार्षद या प्रतिनिधि सिफाशि लेकर न आए।
Home » मुख्य समाचार » निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट-नूतन राठौर