Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सवर्ण महासभा की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार

सवर्ण महासभा की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक राज महल मैरिज होम में आयोजित की गई। जिसमें संगठन विस्तार करते हुए प्रदेश सचिव ठा. मोहन सिंह चैहान एवं जिलाध्यक्ष ठा. बबलू प्रताप जादौन को नियुक्त किया है।
कार्यक्रम में राजनरायन गुप्ता ने कहा कि सवर्ण आयोग का गठन होना चाहिए। साथ ही कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए पूरे प्रदेश में जन जागृत अभियान चलाया जायेगा। अशोक शर्मा हरि ने कहा कि आरक्षण का जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए। एससी/एसटी एक्ट समाप्त होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने कहा आज संगठन का विस्तार किया गया है। जो भी संगठन में शामिल हुए उन सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हे बधाई दी। साथ ही कहा कि साजिश के तहत समाज के लोगों को राजनीति दल पिदे करने का काम कर रहे है और उच्च पदो से हटाया जा रहा है। अब समाज को जागरूक करने के लिए संगठन पूरे प्रदेश में समाज के लोगों के बीच जायेगा और समाज को अपनी एकता कि लिए जागरूक करेगा। बैठक का संचालन सौरभ पोरवाल, बैठक में जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश रावज, मोहित शर्मा, प्रियश शावक, कुलदीप गुप्ता, सौरभ लहरी, मोहित शर्मा, बबिता राजौरिया, प्रिया दीक्षित, अंजली दीक्षित, अंकिता तोमर, विनोद दीक्षित, निक्की शर्मा, एसके भटनागर, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष़्ा डा. पीयूष शर्मा आदि मौजूद रही।