Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन व शहीदान-ए-करबला की याद में किया गया वृक्षारोपण

शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन व शहीदान-ए-करबला की याद में किया गया वृक्षारोपण

फिरोजाबाद। मुहर्रम की दसवीं तारीख के मौके पर प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन व शहीदान-ए-करबला की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर रही।
शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बताया कि कोरोना के महामारी के चलते मुहर्रम की दसवीं तारीख पर सुबह आठ बजे यौम-ए-अशूरा (शोक सभा) व फातिहा का आयोजन कर शाही बड़ा इमामबाड़ा के ताजिये को परिसर में ही स्थित हुजरे में रखवाकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। दसवीं मुहर्रम पर ताजियो के जुलूस के स्थान पर प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर में शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन व शहीदान-ए-करबला की याद में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर द्वारा पौधरोपण करके किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता एवं शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली के साथ वृक्षारोपण कर हजरत इमाम हुसैन को नजराना-ए-अकीदत पेश किया। कार्यक्रम में मुहर्रम इन्तजामिया कमेटी के संयोजक दिलशाद अली राजू, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख विकास पालीवाल ने भी शहर काजी के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर महापौर ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस के स्थान पर शहर काजी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम अपने आप में अनोखा व सिख लेने वाला कार्यक्रम है, जिसमें पैगम्बर साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश करने के साथ ही शान्ति व सद्भावना की शिक्षा और पर्यावरण को महत्तव दिया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष सैय्यद मुसर्रत अली, प्रबंधक सैय्यद मु. रजा अली, अखलाक खान, दिलशाद अली राजू, मु. उमर फारूक व जावेद अली मौजूद रहे।