Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ को देखा और एआरटीओ व आरआई एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के रिकाॅर्ड रूम, वाहन फिटनेस पिट, ड्राइविंग ट्रैक व हल्के-भारी वाहन लाइसेंस सम्बन्धी सभी पटलों एवं निर्माणाधीन सारथी भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होने पटल सहायकों से कार्याें की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले समस्त आवेदकों का कार्य जल्द से जल्द किया जायें। जिससे भीड एकत्रित न हो सकें और कोई कार्य अनावश्यक लम्बित नही रहना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस कोरोना के दौर में पटलों व खिडकियों पर भीड नही होनी चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के साथ कार्य करें। उन्होने कार्यालय के सभी स्टाफ के लिए कहा कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतें और मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पीके सिंह को निर्देश दियें कि वह कार्यालय के बाहर अलग-अलग स्थान पर हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाइजर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्यालय परिसर में प्रवेश से पूर्व व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग एवं हाथों को सैनेटाइज कराया जाए। अभी हाल ही में कार्यालय स्टाफ में कोरोना पाॅजिटीव केस पाए जाने से 28 अगस्त से कार्यालय बंद चल रहा था। आज कार्यालय खुलने पर जिलाधिकारी ने कार्यालय के कामकाज को कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ सुचारू रूप से संचालित करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह एवं प्राबधिक निरीक्षक हरिओम सहित सम्बन्धित पटल सहायक उपस्थित रहे।