फिरोजाबाद। संजीव फौजदार अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक प्रधिकरण के निर्देशानुसार एवं सीमा कुमारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडी) की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के एडीआर भवन में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
नामिका अधिवक्ता शाहाना सिरासी एडवोकेट के बताया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग को कार्यालय द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत उन्हें मुकदमा लडने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता व अन्य वाद व्यय प्राप्त होते है। आरिफ खान एड. ने कहा कि इस कार्यालय द्वारा पीडित क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति का भी भुगतान किया जाता है। विधवा, विकलंाग विभिन्न अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों से सबंधित कानूनों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लियाकत अली एड. ने कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराया। पैराविधिक स्वयं सेवक लोकेंद्र ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा सम्बंधी समस्या होने पर तुरन्त महिला हेल्प लाइन न. 100 एवं 1090 पर सम्पर्क अपनी समस्या का तुरंत निदान कराएं।