हाथरस। नवागत एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज सुबह गैस सिलेंडरों से भरे एक टेंपो को पकड़ लिया और उसमें लदे गैस सिलेंडरों की जांच व वजन कराया गया तो उन सभी सिलेंडरों में काफी मात्रा में गैस कम पाई गई। जिसे लेकर एसडीएम सदर ने गैस होकरों एवं गैस एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर एवं आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को आज सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भारत गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर टेंपो जा रहा है और गैस सिलेंडरों में गैस सिलेंडर का वजन कम कर सप्लाई दी जा रही है। जिस पर वह तत्काल अलीगढ़ रोड स्थित गांधी पार्क के पास पहुंच गये और उन्होंने भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर से भरे टेंपो को पकड़ लिया और सिलेंडरों की जांच कराई तथा उनका वजन कराया गया तो गैस सिलेंडरों में एक से लेकर 2 किलो तक गैस कम पाई गई। जिसको एसडीएम सदर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएसओ व आपूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसके खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ लेखपाल मदन मोहन शर्मा व टीम थी।उक्त संबंध में एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी कर कार्यवाही की गई है और मिनी ट्रक में 22 गैस सिलेंडर लदे थे जिनमें 1 किलो से 2 किलो ग्राम तक गैस कम पाई गई है और उक्त मिनी ट्रक को जब्त कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।