हाथरस। आगरा रोड कैंप कार्यालय पर युवा कांग्रेसी नेता आदित्य शर्मा और अंकित पाराशर ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में भारत की सशक्तिकरण की यात्रा के विषय पर द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13, 14 सितम्बर को होने जा रहा है। प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं।
प्रेस वार्ता में प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवा नेता आदित्य शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी ूूूण्लनअंरवेीण्पद पर रजिस्ट्रेशन करें। प्रतियोगिता 30 मिनट में 60 सवाल होंगे। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम लैपटॉप, द्वितीय मोबाइल, तृतीय पुरस्कार टेबलेट के साथ ही सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। युवा कांग्रेसी नेता अंकित पाराशर ने कहा कि हम भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाली द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों के द्वारा उसे वृहद बनाने का प्रयास करेंगे और छात्रों को जागरूक करेंगे कि स्वर्गीय राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। जिन्होंने सबसे पहले 18 वर्ष की आयु के युवा को वोट देने का अधिकार दिया। प्रेस वार्ता के दौरान नासिर खान, विवेक उपाध्याय, खुश ठाकुर, चेतन कुमार, सोमेश ठाकुर आदि मौजूद थे।