Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ः 4 दबोचे

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ः 4 दबोचे

हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस द्वारा बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें, नगदी व तमंचा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की गई।
उक्त घटना का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग व आरोपियों की तलाश में थे और गढोला स्कूल के पास रामपुर तिराहा जलेसर रोड की तरफ चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर कुछ युवक आते हुए दिखाई दिए और उक्त लोग पुलिस को देख कर सकपका कर पीछे की ओर लौट कर भागने लगे। उक्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए गए लेकिन पुलिस टीम ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गए तरीकों से जान बचाते हुए गढ़ोला स्कूल के पास से उक्त चारों शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम देवेश पुत्र इंद्रपाल निवासी नवलगढ़ी, थाना हाथरस जंक्शन, प्रताप पुत्र वीरेंद्र सिंह अहरिया निवासी गांव सलेमपुर, रजी मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव हैथा रघुनाथपुर, रामखिलाड़ी पुत्र विजयसिंह अहरिया निवासी नगला अहीर बताये हैं। जबकि उक्त घटना में शामिल दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी गांव बरवाना मौके से भाग जाने में सफल रहा।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त लोगों के कब्जे से चार तमंचा, छह जिंदा कारतूस व छह खोखा कारतूस, 520 रूपये तथा अज्ञात चोरी की 15 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। उक्त शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, एसआई रामाधार यादव, एसआई अरविंद सिंह, एसआई तेजेंद्र सिंह, सिपाही राहुल कुमार, तरुण कुमार, राहुल कुमार, विक्रांत, मोमिन अली शामिल थे।