Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नकब लगाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

नकब लगाकर चोरी करने वाला गिरफ्तार

सासनी, हाथरस। कोतवाली पुलिस ने गत 9 अगस्त को गांव रामनगर में हुई चोरी की बारदात खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार गोहाना चैकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव अपने हमराह के साथ पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धरपकड अभियान के दौरान शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सूचना मिली कि गत दिनों गांव रामनगर में चोरी करने वाला युवक चंपाबाग में तिराहा मोड पर खडा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर चंपाबाग पहुंचकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर चोरी की टाॅर्च और नोकिया का मोबाइल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने पुलिस केा बताया कि वह चोरी किए गये सामान को बेच दिया था, जिसे देने जा रहा था। रूपये तो पूर्व में ले चुका था। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा हैं। वहीं युवक ने पुलिस को अपना नाम राजा उर्फ राजा हिंदुस्तानी पुत्र वीरपाल निवासी रामनगर बताया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी अरोपी कई चोरियां कर चुका है मगर पुलिस के हत्थे कभी नहीं चढ़ा।