Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूरिया लेने के लिये उमड़ी किसानों की भीड़

यूरिया लेने के लिये उमड़ी किसानों की भीड़

सासनी, हाथरस। खेतों में खाद लगाने के लिए सरकारी सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद न मिल पाने के कारण किसानों की भीड जुट गईं शाम तक जुटी भीड़ में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बता दें कि काफी समय से सहकारी समिति केन्द्र पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जब किसानांे को खाद के आने की खबर हुई तो सहकारी समिति में किसानेां की भीड जुट गई। बता दें कि जनपद में 1904 मीट्रिक टन यूरिया व 10210 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार के अनुसार पूरे जनपद हाथरस में 1597 मीट्रिक टन इफको यूरिया इतावर को प्राप्त हुआ है जिसको सभी सहकारी समितियों पर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त यूपीएग्रो, आईएफएफडीसी, पीसीएफ तथा एग्रीजंक्शन के बिक्री केन्द्रों पर भी भेजा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक कृषकों को यूरिया प्राप्त हो सके। इसकी बिक्री के लिए स्पष्ट करना है कि डीएपी सरकार से अनियंत्रित उर्वरक की श्रेणी में आता है, जिसकी कीमत डीएपी की कम्पनियाँ तय करती हैं। डीएपी का कोई सरकारी मूल्य नहीं है। डीएपी की अधिकतम खुदरा कीमत रू 1250 है, जिसको विक्रेताओं द्वारा 1200 में बेचा जा रहा है इफको तथा कृभको की डीएपी, जो सहकारी समितियों पर उपलब्ध है, का किसानों में विक्रय दर रू 1150 है और इसी दर पर बेचा जा रहा है।