Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को दिए ऑन लाइन कक्षाओं के लिए टिप्स

डीआईओएस ने प्रधानाचार्य को दिए ऑन लाइन कक्षाओं के लिए टिप्स

शिकोहाबाद। नगर के पॉलीवाल इंटर कॉलेज में सरकार द्वारा चलाए जा रहे वर्चुअल स्कूल एवं ज्ञान गंगा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने शिकोहाबाद तहसील के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ एक बैठक की। बैठक में जिलाविद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यो को कोरोना संक्रमण से छात्रों की पढाई की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार द्वारा ज्ञानगंगा व दूरदर्शन चैनल पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं के प्रसारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यालयों द्वारा ऑन लाइन पढाई को रोचक कैसे बनाए सभी को विस्तार से समझाया।जिलाविद्यालय निरीक्षक ने बताया कि एक विद्यालय के शिक्षक द्वारा विद्यालय के छात्रों को एक निश्चित समय तक पढ़ाया जाता है तो वह वर्चुअल क्लास होती है। जबकि वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत एक शिक्षक के अध्यायपन से प्रदेश के सभी छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों विशेषतः विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अन लाइन स्टडी के विषय में जागरूक होना चाहिए। इन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा आॅनलाइन उपलब्ध होती रहनी चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं की शिक्षा का नुकसान न हो। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपर्युक्त साधनों के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कराना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी को मोबाइल, स्मार्ट फोन व कंप्यूटर इत्यादि का प्रयोग करना आना चाहिए। अंत में उन्होने बैठक में आए सभी प्रधानाचार्यो का आभार प्रकट किया। बैठक से पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य डा विनोद यादव ने जिलाविद्यालय निरीक्षक को पुष्पगुच्छा देकर स्वागत किया। इस दौरान जीआईसी नसीरपुर के प्रधानाचार्य प्रमोद यादव, डा राघवेंद्र सिंह, राजकिशोर यादव, रमेश यादव, संजीव कुमार, स्वलिहा परवीन, सत्यप्रकाश शर्मा, उपेंद्र, ओमप्रकाश यादव, अमरपाल सिह आदि प्रधानाचार्य मौजूद थे।