फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से लाखों रूपये की कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब पकडी। पुलिस ने चालक को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस बल पर ट्रक चढाने का प्रयास किया। ट्रक ने टक्कर मारकर बैरियर तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना उत्तर पुलिा ने बुुधवार की रात ट्रक द्वारा तस्करी कर लाई जा रही लाखों रूपये कीमत की शराब के बारे में पता चला तो पुलिस ने ककरऊ कोठी दौलतपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर चैकिग करना शुरू कर दी। थोडी देर बाद उसायनी की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने टाॅर्च से ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक की रफ्तार बढा दी। पुलिस बल पर ट्रक चढाने का प्रयास किया। जिससे पुलिस बल बाल-बाल बचे। चालक ने ट्रक को बैरियर पर चढा दिया। जिससे बैरियर भी टूट गया। पुलिस की घेरा बंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक मे सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक में 494 पैटी अवैध अग्रेंजी शराब बरामद की। जिसमें मैकडावेल की 101 पेटी तथा इंपीरियल की 399 पेटी शामिल है। पुलिस द्वारा पकडे़ लोंगों ने अपना नाम मक्खन सिंह पुत्र नारायण तथा बुटटा सिंह पुत्र जयपाल बताया है। दोनों नागपुर रतिया थाना फतेहाबाद हरियाणा के रहने वाले है। थाना प्रभारी उत्तर हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि ट्रक से लाखों रूपये की शराब बरामद करने साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, महिला उप निरीक्षक अलबीना खान, हेड कास्टेबल अजय कुमार, सिपाही नेत्रपाल, मोहन श्याम तथा शुभम पटेल आदि मौजूद रहे। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चैकिग के दौरान चार लाख रूपये की अवैध शराब बरामद की है। और दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। शराब ट्रक में पशुचारे के नीचे दबाकर ले जाई जा रही थी।