हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना मुरसान पुलिस व एसओजी पुलिस टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अंर्तजनपदीय लुटेरे गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से लूट व चोरी की चार मोटर साइकिलें व अवैध असलाह आदि भी बरामद किए गए हैं। जबकि पुलिस कप्तान द्वारा मुरसान पुलिस व एसओजी टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
उक्त गैंग का आज पुलिस कप्तान कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार एवं सीओ सिटी राम शब्द यादव ने बताया कि मुरसान थाना क्षेत्र में लगातार हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा मुरसान पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया गया था और बीती 1 अगस्त की रात्रि में ब्रजवीर सिंह की मोटर साइकिल हीरो सीडी डीलक्स सं. यूपी 86 एच/4577 मुरसान इगलास रोड विजय भट्टा के पास से चोरी हो गई थी। 24 अगस्त को अवधेश कुमार की मोटर साइकिल बजाज पल्सर सं. यूपी 86 जेड/8489 भकरोई बंबा पुलिया से चोरी हो गई थी तथा 7 अगस्त को जगदीश कुमार की मोटर साइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो यूपी 81 एई/8869 मुरसान इगलास रोड के पास से चोरी हो गई थी। 25 मई को गांव मोहकपुर के पास अलीगढ़ मथुरा रोड थाना इगलास में बनवारीलाल से उसकी बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल 3 अज्ञात लुटेरों लूट ली गई थी तथा सभी घटनाओं के मुकद्दमे दर्ज कराए गए थे और बीती रात्रि को मुखबिर की सूचना पर मुरसान पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अंर्तजनपदीय गैंग के लुटेरों को जटोई बंबा की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त शातिरों ने जनपद मथुरा, अलीगढ़, हाथरस के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट व चोरी की घटनाओं को किया गया है और इस गैंग में कुल 7 लोग शामिल हैं तथा आज 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और इस गैंग का लीडर रवि है। पकड़े गये शातिरों ने पुलिस को अपने नाम रवि पुत्र रामगोपाल निवासी नगला महापत थाना राया मथुरा, कन्हैया लाल पुत्र रेशम सिंह व हरीश रावत उर्फ कृष्णा पुत्र भूरा सिंह निवासीगण दघैंटा थाना बलदेव मथुरा, नरेंद्र पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव नगला महापत थाना राया मथुरा बताये हैं। जबकि इनके फरार साथियों में आकाश रावत पुत्र हरिओम, सचिन पुत्र ओमप्रकाश, राहुल पुत्र मलखान निवासीगण गांव दघैंटा बलदेव मथुरा हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों के कब्जे से लूट व चोरी की चार मोटर साइकिलें तथा चार तमंचा, 6 जिंदा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना मुरसान प्रभारी अरविंद कुमार राठी, इंस्पेक्टर एसओजी प्रभारी मुनीशचन्द्र, एसआई जितेंद्र प्रताप सिंह, सौदान सिंह, कमल सिंह, प्रमोद कुमार, सिपाही शीलेश कुमार, सचिन शर्मा, चेतन राजौरा, जोगेंद्र सिंह, सोनवीर सिंह, विकास कुमार, गौरव कुमार व मोनू शामिल थे।