Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका की जमीन को कराया अवैध कब्जा मुक्त

पालिका की जमीन को कराया अवैध कब्जा मुक्त

हाथरस। नगर पालिका परिषद द्वारा किसी समय शहर के मथुरा रोड स्थित मधूगढ़ी में इगलास अड्डा रेलवे फाटक के सामने बनवाई गई चुंगी की बिल्डिंग पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ आज एसडीएम सदर एवं तेजतर्रार आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा जेसीबी चलवा कर उक्त बिल्डिंग को ध्वस्त करा दिया और कब्जा मुक्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जे धारियों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मथुरा रोड स्थित मधूगढ़ी में इगलास अड्डा रेलवे फाटक के सामने चुंगी का निर्माण कराया गया था। लेकिन शासन द्वारा चुंगी व्यवस्था खत्म कर दिए जाने के बाद उक्त जगह पर कुछ दबंगों व प्रभावी लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था तथा उक्त जगह को खाली कराए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा कई बार नोटिस आदि देकर उसे खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह न तो खाली हो सकी और न ही उसका नगर पालिका को किराया मिल रहा था। सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद भी उस जगह से अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए आज प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई।उक्त चुंगी की जगह को कब्जा मुक्त कराने के लिए आज एसडीएम सदर एवं तेजतर्रार आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन तथा कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ उक्त जगह को कब्जा मुक्त कराते हुए जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया और जगह को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है। प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जेधारियों में खलबली मच गई है। कार्यवाही के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ तहसीलदार प्रवीण कुमार, नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी तथा कोतवाली प्रभारी जगदीशचंद्र व पुलिस फोर्स मौजूद थी।
उक्त संबंध में एसडीएम एवं आईएएस प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि नगर पालिका की चुंगी की जगह पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा था और उसको खाली कराने के लिए कई बार नोटिस दिए गए लेकिन जगह खाली नहीं की जा रही थी और न ही उसका किराया दिया जा रहा था तथा उक्त लोग दादागिरी दिखा रहे थे जिसके लेकर आज कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त जगह को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए बिल्डिंग को ध्वस्त कराया गया है।