Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में लाइनमैन की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

संदिग्ध परिस्थितियों में लाइनमैन की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

शिकोहाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली विभाग के लाइनमैन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।
विजय सिंह (38) पुत्र गीतम सिंह निवासी नौशहरा संविदा पर नौशहरा फीडर पर तैनात था। वह बिजली का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। रात्रि में ड्यूटी करने के बाद सुबह 9 बजे के करीब अपने घर नौशहरा लौट रहा था। तभी घर से कुछ दूरी से पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को बिजली घर फीडर पर रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। विजय सिंह की मौत पर उसकी पत्नी नीलम और पुत्र पुनीत के अलावा उनकी पुत्रियां अनूपा, पूनम, कीर्ति, रोशनी का रो-रोकर बुरा हाल था।