फिरोजाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी देशराज सिंह के निर्देशन में लेखाकार प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा किया गया। तदोपरांत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, जिला पंचायत फिरोजाबाद में तैनात रहेें राकेश कुमार सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बघेल के पिताजी के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। उसके उपरांत बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 2019-20 के सापेक्ष प्राप्त होने वाली धनराशि के उपभोग पर चर्चा एवं 2020-21 धनराशि के कार्ययोजना के निर्धारण पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दियेI
जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव द्वारा 15 वें वित्त आयोग के जारी दिशा निर्देशों के बारें में सदन को अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के जारी दिशा निर्देशों की गाइडलाइन अभी भारत सरकार द्वारा जारी की गई है। मार्ग दर्शक सिद्धान्तों के अधीन कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराये जाने की संस्तुति सर्वसम्मति से सदन द्वारा प्रदान की गई। बैठक के दौरान शासन अथवा अन्य स्तरों से सड़क निर्माण के प्राप्त हुये कुल 25 प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे गये। कोविड-19 के अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा जिला निधि से उत्तर प्रदेश सरकार को सहायता कोष में भेजी गयी धनराशि रू0 25 लाख का अनुमोदन भी सदन की बैठक मंे पारित किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि उनके अथक प्रयासों से जिला पंचायत के अच्छे कार्यों को देखते हुये शासन द्वारा परर्फोेमेंस ग्रांट के रूप में 1.87 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की प्राप्त होने वाली धनराशि व परर्फोेमेंस ग्रांट की धनराशि को एक साथ कार्ययोजना तैयार कर सर्वसम्मति से खर्च किया जायेगा। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र नगला चूरा एवं नगला पचिया की समस्याओं से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से अध्यक्ष जिला पंचायत को अवगत कराया। उन्होने उसके शीघ्र निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, ब्लाॅक प्रमुख नारखी महावीर सिंह, मातादीन धनगर, अनिल प्रताप सिंह, राकेश शंखवार, कायम सिंह आदि जिला पंचायत सदस्य व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।