फिरोजाबाद। मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग व निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें डोर-टू-डोर कूडा संग्रह की व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से करने एवं बसूली प्रभावी तौर पर जमा कराने के निर्देश दिए। शहर के सभी वार्डो में फोगिग, सफाई एवं सैनेटाइजेशन कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम को प्रत्येक र्वाड में एक बोर्ड लगवाएं जाने जिसमें क्षेत्रिय पार्षद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षण, अवर अभियंता, क्षेत्रिय सफाई नायक का मोबाइल नम्बर अंकित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जोनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह, सुदेश यादव, जितेन्द्र कुमार, अरविंद भारती, संजीव कुमार चैरसिया, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विपिन कुमार, महेश कुमार, दिनेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।