Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रंग ला रहा शिक्षा में दलाली रोकने का सत्याग्रह

रंग ला रहा शिक्षा में दलाली रोकने का सत्याग्रह

2017.04.03 10 ravijansaamna
देवेश पलिया

आग्रह-प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगायें डीएम-देवेश पलिया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षा में हो रही दलाली को लेकर पिछले एक साल से सत्याग्रह चल रहा था। किंतु आज तक पूर्व की सरकार आंखे मूंद बैठी हुई थीं। पर अब जैसे ही इस प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा संबंधित अधिकारियों को भेजी गई, तब सहारनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तुरंत सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया तथा माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करने को कहा गया। इसी कड़ी में सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि समाजसेवी देवाशीष शर्मा (देवेश पलिया) ने अपने जिला फिरोजाबाद की डीएम नेहा शर्मा को माननीय न्यायालय के आदेशों के पालन के लिये उनके व्हाट्सअप नंबर पर विगत दिवस शिकायत की गयी थी। इस संबंध में डीएम नेहा शर्मा ने सभी प्राइवेट स्कूलों के मालिकों की बैठक गांधी पार्क चैराहा स्थित किड्स कार्नर स्कूल में ली। इस कदम के लिये जिलाधिकारी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। साथ ही उनसे आग्रह करते हैं न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुये प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये, ताकि गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सके।