कानपुर। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा उ0प्र0 शासन रजनीश दुबे की अध्यक्षता में तथा अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास आलोक कुमार प्रथम, डाॅ आर0 के0 सिंह की उपस्थिति में तीन सदस्यीय टीम की कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड संक्रमण बचाव एवं उसके रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जनपद में बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन को व्यवस्थित रुप से करते हुये लोगों को मास्क लगाये जाने सहित कोविड प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन में सेनेटाइजेशन घर-घर कराये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड मरीजो बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये जाने हेतु एल-2 के प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों, संसाधनों को बढ़ाते हुये बेहतर व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने प्राइवेट नान कोविड अस्पतालों में फ्लू कार्नर में भर्ती मरीजों को ट्रैक करते हुये जिनमें कोविड-19 से संबंधित लक्षण पाये जाते हैं तो उन मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये तथा अस्पतालों का निरीक्षण कराये जाने हेतु भीे निर्देशित किया। उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों को आरआरटी टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की बात कही तथा आईसीसीसी से चिकित्सों की टीम दो शिफ्टों में लगाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करते हुये लक्षणयुक्त मरीजों को यदि सांस लेने में किसी भी प्रकार की अथवा अन्य समस्या हो तो तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया है कि जनपद में कोविड के एल-2,एल-3 अस्पतालों में क्रमशः मेडिकल काॅलेज, काशीराम एवं रामा मेडिकल कालेज में आईसीयू बेडों की संख्या को बढ़ाये जाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 100 बेड आईसीयू के बढ़ाये जायेंगे। उन्होंने कोविड मरीजों की प्राइवेट / सरकारी अस्पतालों में मृत्यु दर में कमी लाये जाने के निर्देश दिये तथा चिकित्सालयों में मरीजो के इलाज की नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने गंभीर मरीजों एवं अधिक उम्र के मरीजो की कोविड जांच के समय सैम्पलिंग टेस्ट अलग मार्क करते हुये रखे जायें तथा निर्धारित समय पर इनकी जांच करायी जाये। उन्होंने सर्विलांस की टीमें बढ़ाये जाने के निर्देश दिये तथा नये कोविड धनात्मक पाये जाने वाले केसों के संबंध में सर्वेक्षण कर ऐसे लोगों के सम्पर्क में आने वालों को ट्रैस करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने सैम्पलिंग की क्षमता को और बढाये जाने के साथ सैम्पलिंग की कार्य योजना को बेहतर तरीके से कान्टेªक्ट ट्रैसिंग में मिलें लोगों को शामिल करते हुये विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मिलित करते हुये की जाये। उन्होंने आरआरटी टीमों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को क्रास चेक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं को समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड मरीजों को बेहतर रुप से चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिये चिकित्सकों द्वारा लगातार राउण्ड कर निगरानी रखी जाये
बैठक में मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम बोबड़े, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारीगण, अपर निदेशक चिकित्सा डा0 आर0पी0 यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल मिश्रा सहित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कोविड से संबंधित कार्यो के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।