Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सादगी के साथ मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती

सादगी के साथ मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती

सुमेरपुर/हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। शिल्प कला से जुड़े लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कस्बे की उद्योग नगरी में संचालित कल कारखानों के साथ बांकी रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन-पूजन करके भगवान विश्वकर्मा को नमन किया गया तथा पूजा अर्चना के साथ जीवन में शिल्प कला के माध्यम से सुखमय जीवन बनाए रखने की कामना की गयी। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के रमेश, काली दीन, गंगादीन, मुन्ना विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद, राम प्रसाद, रज्जन आदि मौजूद रहे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने सादगी पूर्ण माहौल में ब्रहमा जी के सातवें पुत्र विश्व के महान शिल्पी विश्व कर्मा जी की जयंती पर सारे कार्यक्रम सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मनाए।