Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांशीराम की जीवनी पुस्तक के नौवें संस्करण का विमोचन

कांशीराम की जीवनी पुस्तक के नौवें संस्करण का विमोचन

मौदहा/हमीरपुर। कस्बे के ताज पब्लिक स्कूल में आज सामाजिक परिवर्तन मंच के तत्वावधान में एक राष्ट्र एक शिक्षा के अन्तर्गत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बसपा सरकार मे कद्दावर नेता रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद और कांशीराम के सहयोगी रहे। कस्बे के रागौल स्थित ताज पब्लिक स्कूल में सामाजिक परिवर्तन मंच के आह्वान पर आयोजित की गई गोष्ठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि जब तक चुनाव वोट के बदले नोट के आधार पर लडा जायेगा। तब तक राजनीतिक सत्ता मात्र कुछ प्रतिशत लोगों के हाथों में केंद्रित रहेगी और राजनीति मे बाजारीकरण हावी रहेगा।हम गरीब घर से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं। इस लिए हमारा मंच चाहता है कि राजनीति में सबकी बराबरी की भागीदारी रहे। वहीं अलीगढ़ से आये कुशल पत्रकार और लेखक आर.आर. अकेला ने बताया कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम जी के साथ शुरू की थी। उनकी कांशीराम पर अपार श्रद्धा है और अभी तक उन्होंने कांशीराम की जीवनी पर आठ संस्करण की किताब लिख चुके हैं।आज नौवें संस्करण का विमोचन किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सबको एक समान शिक्षा देने के लिए सरकार को अपनी शिक्षा नीति में परिवर्तन करने के साथ ही दो लाख सरकारी जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने चाहिए और शिक्षा का बाजारीकरण रोकना चाहिए, जिससे देश के गरीब वर्ग के बच्चों को भी अमीरों के जैसी शिक्षा मिल सके। इस दौरान कलीम चैधरी, पूर्व मंत्री बशीर उददीन, दीपक वर्मा, नरेश पाल और तुफैल साहब के अतिरिक्त लगभग एक सैकडा युवा मौजूद रहे।