Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अक्षरशः अनुपालन हमारा परम कर्तव्य, कर्तव्यों का पालन करें पुलिस: जकी अहमद

अक्षरशः अनुपालन हमारा परम कर्तव्य, कर्तव्यों का पालन करें पुलिस: जकी अहमद

2017.04.07 06 ravijansaamnaसमाजसेवा के बेहतर विकल्प पुलिस के पास 196 रिक्रूट आरक्षियों ने सकुशल प्राप्त किया प्रशिक्षण, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृ-सजय़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था को अधिक चुस्त दुरूस्त करने के लिए नित नई-ंउचयनई चुनौतियों का सामना करना भी परम आवश्यक है। पुलिस एवं प्रशासन प्रबन्धन सुचारू प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग है। समाज में कानून के शासन एवं शान्ति व्यवस्था की स्थापना में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के हर तबके की सुरक्षा व उन्हें न्याय दिलाना पुलिस का परम कर्तव्य है। हर पीड़ित व्यक्ति पुलिस से कुछ अपेक्षाएं रखता है और हमें किसी भी भेदभाव को अपनाए बिना उन्हें न्याय दिलाने को वचनबद्ध रहना है। पुलिस जनता से पुलिस मित्र, मृदुल व्यवहार, गरीब असहाय की मदद करें तथा अपनी शक्ति का असमाजिक तत्वों से निपटने अहंकार गुण्डों, शरारती तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करें। अपने कर्तव्यों का अनजाम जातिय, धर्म, सम्रदाय से उठकर करें। वर्दी के अहंकार में न रहें। प्रदत्त अधिकारों का दुरूपयोग न करें, जब भी जनता के बीच जायें तो आपकी मौजूदगी वर्दी से सुरक्षा महसूूस हो। उनके बीच आत्मविश्वास बडे़। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षण कानपुर जोन ज़की अहमद ने पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट परेड) को सम्बोधित करते हुए कहा कि पासिंग आउट परेड के बाद पुलिस की वर्दी का महत्व ब-सजय़ जाता है। आज से पुलिस परिवार में शामिल हो गये है। ऐतिहासिक दिवस है। परिवार में शामिल होने पर जिम्मेदारियां भी बड़ जाती है। व्यक्तिगत लाइफ से लेकर पब्लिक लाइफ, मीडिया तथा आमजनता की नजर में आज से निरंतर समीक्षा होती रहेगी। पत्नी के प्रति माता पिता के प्रति, साथियों के प्रति, वर्दी के प्रति आदि पर भी पब्लिक आदि की नजर रहेगी। परिवार में शामिल होने का मतलब यदि कोई उंगली उठेगी तो ये पूरे परिवार पुलिस महकमें पर उठेगी। अपना ही नही इससे विभाग का नाम भी जुड जायेगा। पुलिस जवानों पर निर्भर है कि वे अपने कार्यो से नामीशोहरत से अच्छाई दे सकते है, अच्छा करते है तो चौतरफा बाहवाही होती है। अपने कर्तव्यों व अपने शक्ति का सदुपयोग करें। पुलिस को देख कर लोग परिवार जन ये न सोचे देखा आ गया है अब परेशान करेंगा। आमजन में सुरक्षा का एहसास हो। परेड के बाद पुलिस का जवान वर्दी पहनने और उसके कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदार हो जाता है। वर्दी का मान सम्मान पुलिस कर्मी अपने आचार-ंउचयविचार, आम नागरिकों के साथ भाषा शैली व व्यवहार से रखेगा। आज का युग कम्प्यूटर, लैपटाॅप, सोशल मीडिया तथा बदलाव के दौर का है। समाज की प्राथमिकता बदलने के साथ ही संवेदनशीलता भी ब-सजय़ी है। उदाहरण के तौर पर महिलाओं, बच्चों के अपराध आदि के भी मामलों में ब-सजय़ोत्तरी हुई है। पुलिस आधुनिक सुविधाओं से लैस है। अपना कौशल दिखाने व समाजसेवा का बेहतर विकल्प पुलिस के पास आजीवन होता है। आमजन में पुलिस अपने कार्यो से छवि को आईडिलेक्स्टिक बनाये चुनौतियों को स्वीकार करें। आज का दिन ये पहला दिन है और ड्यूटी का आखरी दिन भी होगा। पीछे मुडकर देखोंगे कि तुमने कितने लोगों को ड्यूटी में सुरक्षा दी है। कितने लोगों की जान बचायी है, कितना कर्तव्यों का पालन किया है इससे एक ठंडी का शीतलता का एहसास मिलेगा। मन, तन से प्रसन्नता का भाव होगा। बाकी जो अन्य आप कमायेंगे वो आपकी औलादे पूरा लेकर जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक ज़की अहमद ने इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में उपस्थित पुलिस के जवानों को कर्तव्य निष्ठा, भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने के साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को अक्षुण रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिस के जवानों द्वारा परेड की सलामी ली तथा परेड का अवलोकन किया। विभिन्न समूह व अनुभागों के परेड कमाण्डर तथा प्रभारी हरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, शिरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार, शिवकांत, ऋषिराज, रूपेन्द्र यादव, कौशलेन्द्र सिंह, मकरेन्द्र यादव, अतुल कुमार, ललित कुमार, अखिलेश कुमार गौतम आदि को विभिन्न विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रशस्तिपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। इसके अलावा सर्वोत्तम कैडिड ऋषिराज, सर्वोत्तम अध्यापक रजनीश बाबू कटियार, सर्वोत्तम आरटीआई प्रबल प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर नवीन दीक्षित को भी रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र दीक्षांत समारोह परेड में प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक ज़की अहमद को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया। इसके अलावा उन्होंने पासिंग आउट पुलिस जवानों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा आहवान किया कि वे निश्चित तौर पर समाज के प्रति निष्ठावान होकर सेवा करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि 196 रिक्रूट आरक्षियों को सकुशल प्रशिक्षण दिया गया। आरक्षियों को आटोमेडिक प्रणाली, सर्विलांस, तामिला, गिरफ्तारी, वारंट, वीपेन टेªनिक, एके 47, थ्री नाट थ्री, एमपी 3, स्मोक ग्रेनेड चुनाव ड्यूटी, मानवधिकार, जनता के प्रति कर्तव्य तथा कानून एवं शांति व्यवस्था सहित फिजिकल टेस्ट प्रेटिकल आदि की भी ज्ञान व प्रशिक्षण दिया गा। पुलिस अधीक्षक ने आए हुए अन्य अतिथियों, अधिकारियों, पत्रकारों, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम प्रशासन वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एएसपी मनोज सोनकर, सीओ पीआरओ सहायक आलोक पाण्डेय आदि सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारियों व पुलिस के जवानों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण मित्र व अध्यापक नवीन दीक्षित ने किया।