Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेयजल समस्या व ओडीएफ पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश: सीडीओ

पेयजल समस्या व ओडीएफ पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश: सीडीओ

2017.04.10 06 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल समस्या तथा ओडीएफ पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल की समस्या का निदान तत्काल हो। स्थापित इंडियामार्का -2 हैंडपंप का तहसीलवार स्थलीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से प्राप्त हो गयी है जिसमें खराब हैंडपंपों रिबोर योग यात्रिंक कमी का तत्काल सहायक अभियंता जल निगम आदि संबंधित अधिकारी ठीक करायें। यांत्रिक खराबी हेतु 730 एवं अन्य खराबी हेतु 540 कुल 1276 खराब हैंडपंपों को ठीक कराये जाने हेतु विकास खंडों के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से ठीक कराया जा सकता है। इस संबंध में डीपीआरओ तत्काल अपने स्तर से कार्यवाही करें। इसके अलावा रिबोर योग हैंडपंप 3576 है। जिनमें अधिकांश जलस्तर नीचे होने के कारण पानी नही आ रहा है। जबकि इन हैंडपंपों में यदि एक से चार तक जीआईपाईप बड़ा दी जाये तो हैंडपंप में जल की आपूर्ति में वृद्धि लायी जा सकती है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम राजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिये कि वे रिबोर योग हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराये। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, विश्वबैंक के प्रतिनिधि विवेक गंगवार आदि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।