Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेंहू खरीद समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति का गठन

गेंहू खरीद समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति का गठन

गठित समिति के सदस्य एसडीएम, क्रय केन्द्र प्रभारी, शासन के निर्देशों का कड़ाई से करेंगे अनुपालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर रबी विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेंहू खरीद को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के संबंध में दिये गये आदेश के क्रम में क्रय केन्द्रों में बिक्री हेतु लाये गये गेंहू मानक के अनुरूप न होने पर उसके अस्वीकृत किये जाने जैसे समस्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने एक समिति का गठन कर दिया है जिसका अध्यक्ष जिला विपणन अधिकारी सहित सदस्य एजेन्सी के जनपदस्तरीय अधिकारी, क्रय केन्द्र प्रभारी, कृषक जिसका गेंहू अस्वीकृत किया गया, मंडी सचिव, अगर मण्ड़ी में गेंहू अस्वीकृत किया गया है, दो प्रगतिशील किसान सदस्य बनाये गये है। उक्त समिति के द्वारा दिये गये निर्णय सभी को मान्य होंगे। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में एक रजिस्टर में सभी प्रकार के संदर्भ को अंकित करेंगे ताकि उसका निस्तारण हो सकें। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने समिति के गठन के साथ ही सभी एसडीएम, सभी क्रय एजेन्सी प्रभारी, सचिव मण्डी आदि को निर्देश दिये है कि वे गेंहू खरीद में शासन द्वारा निर्धारित सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।