Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेंहू की खरीद 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान करें

गेंहू की खरीद 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान करें

2017.04.10 07 ravijansaamna54 क्रय केन्द्रों पर गेंहू बिक्रय की व्यवस्था व्यवस्थित रखें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारियों की बैठक करते एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने ली। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर कृषक भाईयों कृपया अपना गेंहू के समस्त व्यवस्थायुक्त 54 क्रय केन्द्रों पर बिक्रय करें और सीधे बैंक खातें में 1625 प्रति कुन्तल की दर से भुगतान प्राप्त करें। इसका प्रचार प्रसार भली भांति करा दे। सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वे किसानों से गेंहू की खरीद में तेजी लायें तथा लक्ष्य को हासिल करें। रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेंहू की खरीद 1625 प्रति कुन्तल सुनिश्चित किया गया है। जनपद के लिए रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेंहू खरीद का कार्यकारी लक्ष्य 88000 मी0टन (जिसमें 17000 में रबी विपणन मी0टन0 भा0ख0नि0 का भी लक्ष्य सम्मिलित है) निर्धारित किया गया है। किसानों के हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा जायें। किसी भी क्रय केन्द्र पर लापरवाही की सूचना प्राप्त होती है तो क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सरकार द्वारा सभी क्रय केन्द्रों पर सीधे किसानों से गेंहू खरीद की व्यवस्था की गयी है। बैठक में निर्देश दिये कि केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए बैठने, छाया एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था ठीक रहें तथा सभी खरीद केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक कांटा, तौल आदि सहित पर्याप्त मात्रा में नये खाली बोरों की व्यवस्था रहें। गेंहू खरीद संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम जिसका नंबर 05111- 271444 की स्थापना कर दी गयी है जो पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। क्रय केन्द्र प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 54 क्रय केन्द्र विभिन्न एजेन्सी के संचालन जिसमें एजेन्सी खाद्य विभाग के 8 क्रय केन्द्र लक्ष्य 1000 मी0टन निर्धारित है। इसी प्रकार पीसीएफ के 31 क्रय केन्द्र लक्ष्य 19000, यूपी एग्रो के 01 क्रय केन्द्र लक्ष्य 4000, कर्म0का0 निगम के क्रय केन्द्र 03 लक्ष्य 16000, एनसीसीएफ के क्रय केन्द्र 03 लक्ष्य 16000, नैफेड के क्रय केन्द्र 02 लक्ष्य 600, यूपीएसएस के क्रय केन्द्र 03, भाखानि. क्रय केन्द्र 03 लक्ष्य 17000 मी.टन रखा गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारी, कृषि उत्पादन मंडी समिति रूरा, झींझक, पुखराया कानपुर देहात के मंडी सचिवों तथा जिला प्रबन्धक पीसीएफ, यूपीएसएस, यूपी एग्रो आदि को निर्देश दिये कि वे प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में गेंहू खरीद के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपेक्षित गति लायें। क्रय केन्द्रों पर क्रय एजेन्सी द्वारा बैनर, स्टाफ, दो इलेक्ट्रानिक कांटे तथा किसानों की सुख सुविधा आदि की पुख्ता व्यवस्था रहें। क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध सभी इलेक्ट्रानिक कांटों का सत्यापन कराया जा चुका है फिर भी खरीद के समय कांटों में तकनीकी की खराबी आने पर तत्काल मरम्मत हेतु मंडी समिति द्वारा तकनीकी सहायक श्याम सिंह 9935707130 को नियुक्त कर रखा है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपना गेंहू क्रय केन्द्रो पर लाकर दे तथा सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्राप्त करें। विचैलियों के बहकाबे में न आये। राज्य सरकार ने सभी खरीद केन्द्रों पर सीधे किसानों से गेंहू खरीद की व्यवस्था की है। समर्थन मूल्य की धनराशि सीधे किसान के बैंक खाते में जायेंगी। क्रय केन्द्रों पर अभिलेखों का रखरखाव ठीक से रहें तथा बैनर का प्रदर्शन ऐसे स्थान पर हो जिसे किसान, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व आमजन आसानी से देख सके। उन्होंने कहा कि गेंहू खरीद केन्द्रों पर से वापस न जाये किसान यह भी सुनिश्चित करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार सहित सभी क्रय केन्द्र प्रभारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।