Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम के निर्देश पर कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो के संबंध में हुई बैठक

डीएम के निर्देश पर कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो के संबंध में हुई बैठक

2017.04.10 08 ravijansaamna
जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर-करेत्तर राजस्व वसूली बैठक

मासिक लक्ष्य को पूरा करने पर दिया गया जोर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देशन मे एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली कार्यो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्यो मे प्रगति लाए। उन्होने अधिकारियो से कहा कि राजस्व वसूली कैसे कैसे करेगें इसकी कार्ययोजना तथा अनुपालन आख्या बनाकर तत्काल दे। जो लक्ष्य है उसकी पूर्ति अवश्य करे। वाणिज्य कर, मण्डी, परिवहन, आबकारी, मनोरंजन आदि विभागो की राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने की जरूरत है। तहसीलदार कार्यो मे सुधार लाए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि मासिक लक्ष्य को समय से पूरा करने पर ही वार्षिक लक्ष्य समय से पूरा होगा तथा वसूली के प्रति गंभीर होकर लक्ष्य की पूर्ति करे। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार सभीवादो को समयबद्धता के साथ विधिक कार्यवाही करते हुए निस्तारित कराए। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को चेताते हुए कहा कि राजस्व वसूली गत वर्ष की अपेक्षा इस वित्तयीय वर्ष में अधिक से अधिक पूर्ति करें। उन्होने सभी एसडीएम तहसीलदारो को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के साथ ही खतौनी के कार्यो मे विशेष ध्यान दिया जाए। मांग के अनुरूप वसूली करे। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में सरकारी जमीन तालाबो पर अतिक्रमण न रहे। एसडीएम व तहसीलदार के संयुक्त हस्ताक्षर से ही नक्शे जारी किए जाए तथा सभी एसडीएम, तहसीलदार कार्यो मे अपेक्षित सुधार लाए, मांग, वसूली आदि की पूरी जानकारी रहे। बैठक मे एसडीएम राजीव पाण्डेय, जयनाथ यादव, सुरजीत सिंह, शियाराम मौर्या सहित एआरटीओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, ईओ सुशील दोहरे, आदि जनपद स्तरीय अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।