Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक लापताः तहरीर दी

युवक लापताः तहरीर दी

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। घर से घूमने की कहकर निकला युवक करीब 18 वर्षीय राजकुमार पुत्र राज सिंह कल दोपहर से लापता हो गया है तथा उसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही है लेकिन सुराग नहीं लगा है। युवक के पिता रामसिंह पुत्र तोताराम निवासी नगला अदू ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर दी है।