Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूरे जनपद में मेगा लकी ड्रा एवं डिजि-धन मेला 14 अप्रैल को

पूरे जनपद में मेगा लकी ड्रा एवं डिजि-धन मेला 14 अप्रैल को

2017.04.12 05 ravijansaamna
मेगा लकी ड्रा एवं डिजिधन मेला संबंधी बैठक करते सीडीओ

जनपदस्तरीय डा. अम्बेडकर जयंती व डिजिधन मेला विकास भवन के सभाकक्ष में होगा आयोजित
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का जीवन पाठ भी डिजी-धन मेले में आमजन को बताया जायें: सीडीओ
डिजिटल प्रेमेट को बढ़ावा दिये जाने एवं डिजिटल पेमेंट के वृहद प्रचार प्रसार हेतु सीडीओ ने डिजि धन भव्य मेला आयोजन करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने माती कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान शिल्पी डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में यादगार ऐतिहासिक रूप में बनाने के निर्देश सभी बैंकर्स, कामन सेन्टर के प्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को दिये है। अम्बेडकर जयंती के मौके पर भारत सरकार, प्रदेश सरकार ने भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार तथा आरबीआई द्वारा भी मेगा लकी ड्रा एवं डिजिधन मेला 14 अप्रैल 2017 को भव्य आयोजन करने के निर्देश दिये है। डिजिटल पेमेंट आज की युग में आसान और सुरक्षा का एक तरीका है। इसलिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिये जाने एवं डिजिटल पेमेंट के वृहद प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाये। जनपद मुख्यालय पर डा. अम्बेडकर की जयंती के संबध् में डा. अम्बेडकर की जायंती के साथ ही भव्य डिजी-धन मेला का आयेाजन विकास भवन के सभाकक्ष में किया जायेगा। इसी के साथ ही ब्लाक, ग्राम पंचायत, जनसेवा केन्द्र एवं बैंक शाखाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। भारत के संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के जीवन चरित्र के बारे में आमजन को बताया जाये साथ ही डिजिटल भुगतान के सम्बन्ध में स्लोगन, क्विज एवं लेखन से संबंधित कान्टेस्ट का आयोजन किया जाये। जनपद पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा सदस्य, सांसद/मंत्रीगण आदि जनप्रतिनिधयों को भी आमंत्रित किया जाये। जनपद स्थित बैंकिग संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों आदि का भी प्रस्तावित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्राप्त करते हुए प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाना, बैंकों की विभिन्न शाखाओं द्वारा कम से कम 10 व्यापारियों को डिजिटली इनेबल क्रिया जााये। प्रदेश में डिजी धन मेलो के सफल आयोजन के उपरांत 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी द्वारा लकी ग्राहक योजना के अन्तर्गत मेगा लकी ड्रा का आयेाजन तथा डिजिटल पेमेन्ट से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी किया जायेगा। सभी ग्राम पंचायतो पर सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम प्रधान वार्ड सदस्यों से चर्चा कर ग्राम सभा का आयेाजन करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये तथा एक बडा टीवी लगवाकर माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण जन सामान्य को सीधा दिखाने की व्यवस्था भी करायी जाये। डा. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी डिजी धन मेला में 12ः25 पीएम से 1ः40 पीएम तक दूरदर्शन पर डा. अम्बेडकर जयंती तथा डिजी धन के बारे में भी विस्तार से सम्बोधन करेंगे। आमजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन को वेवकास्टिंग टीवी प्रसारण आदि की व्यवस्था सभी काॅमन सेन्टर के लोग, बैकर्स आदि रखे ताकि सभी टीवी पर माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुन सकें। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, हितेश शंकर पाण्डेय, एलडीएम जीपी भारती, यूनियन बैंक के बलराम जी, नरेन्द्र गौतम, जनसेवा केन्द्र के प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे।