Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैन्कर में किशोरी से छेड़छाड़ आरोपी पकड़ा

टैन्कर में किशोरी से छेड़छाड़ आरोपी पकड़ा

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। अपने पिता के साथ टैन्कर में बैठकर कस्बा आ रही किशोरी से पिता के पानी पीने के लिए उतर जाने के दौरान परिचालक द्वारा की गई छेडखानी के बाद आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपा दिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 14 वर्षीय किशोरी कल अपने पिता के साथ एक कैन्टर संख्या यूपी 75 जे/9633 में बैठकर कस्बा आ रही थी तथा रास्ते में उसके पिता पानी पीने के लिये उतर गये तो इसी दौरान कैंटर के परिचालक ने किशोरी से छेडखानी कर दी जिसकी किशोरी के पिता के वापस आने पर बताया और उसके बाद कस्बा के पंत चैराहा पर पिता ने अन्य लोगों की मदद से आरोपी परिचालक को पकड लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी तथा पुलिस को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने आरोपी परिचालक रफीक पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला नाथुराम कासगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।