Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिजिटल धन मेला को भव्य व ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाये: डीएम

डिजिटल धन मेला को भव्य व ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाये: डीएम

2017.04.13 05 ravijansaamna
बैठक करते जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह

14 अप्रैल को अपरान्ह 12ः25 से 1ः40 के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का डिजिटल पेमेण्ट व अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रसारण का लाइव टेलीकास्ट/सम्बोधन भी टीवी, एलईडी पर आमजन को सुनवाया जायेगा: कुमार रविकांत सिंह
अम्बेडकर जयंती व डिजिटल मेले में डिजिटल भुगतान से फायदे व प्रक्रिया के साथ ही भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय को भी बताया जाये: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्देश दिये है कि वे संविधान शिल्पी के जयंती समारोह को हर्षोउल्लास के साथ मनाये साथ ही प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व संकल्पों को भी आमजन को बताये। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य को भी निर्देश दिये कि वे विद्यालय में भी सरकार के दिशा निदेर्शो के अनुसार अम्बेडकर जयंती को मनाये साथ ही बच्चों को भी प्रारंभ से ही डिजिटल पेमेण्ट के लाभों से परिचय कराये। उन्होंने सीडीओ केके गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह निर्देश दिये कि विकास भवन में अम्बेडकर जयंती पर मनाये जाने वाला कार्यक्रम तथा डिजिटल धन मेला को भव्य व ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाये जिसका संदेश दूर दराज क्षेत्रों में जाये इसके अलावा इसको सभी बैंकों, जनसेवा केन्द्रों, ग्राम पंचायतों में भी मनाया जाये साथ ही प्रधानमंत्री का संबोधन आमजन को सुनवाया जाये। कार्यक्रम में डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया उपलब्ध विकल्पों तथा इसके फायदे आदि के संबंध में विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी के साथ ही भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर के जीवन परिचय को भी विस्तार से बताया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संविधान शिल्पी बाबा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में 10 बजे मनाया जायेगा। इसी के साथ ही डिजिटल पेमेण्ट की दिशा में जागरूकता बढ़ाने के उद्देंश्य से डिजिटल पेमेण्ट जागरूता मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया उपलब्ध विकल्पो तथा इसके फायदे आदि के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा इसी दिन 14 अप्रैल को डा. अम्बेडकर जयंती के साथ ही डिजिटल धन जागरूकता मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन अपरान्ह 12ः25 से 1ः40 के मध्य डिजिटल पेमेंण्ट व अम्बेडकर जयंती से संबंधित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का राष्ट्रीय प्रसारण राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट/सम्बोधन भी टीवी, एलईडी आदि के माध्यम से जगह जगह सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने देते हुए बताया कि डिजिटल पेमेण्ट संबंधी जानकारी जिला विज्ञान अधिकारी, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से देंगे तथा प्रधानमंत्री का सीधा राष्ट्रीय प्रसारण आमजन को सुनवायेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजेता, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय एके राय आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।