हाथरस, जन सामना। शहर के गली रामजीद्वारा स्थित मंदिर गिरिराज महाराज पर बीती रात्रि को वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान गिरिराज धरण के भव्य श्रृंगार सजाए गए, हरिनाम संकीर्तन व अन्नकूट प्रसादी वितरण की गई। देर रात तक गिरिराज महाराज के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के गली रामजीद्वारा स्थित प्राचीन मंदिर गिरिराज महाराज का हर साल धूमधाम के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान गिरिराज महाराज का पहले अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई और उसके बाद श्रृंगार कराए गए। शाम को महिला भक्तों द्वारा वाद्य-यंत्रों की सुरीली धुनों पर हरिनाम संकीर्तन का गुणगान किया गया। शाम को गिरिराज महाराज की महाआरती की गई। जिसमें बढ़चढ़कर श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़े ही सुंदर तरीके से फूल व बिजली की रंग-बिरंगी झालरों के साथ मंदिर को सजाया गया। मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही थी। देर रात तक गिरिराज महाराज के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर पं. रमानाथ मिश्र, गोपाल मिश्र, कृष्ण मिश्र, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे