Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को

कानपुर, जन सामना। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष कानपुर नगर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, के तत्वाधान में 12 दिसम्बर 2020 दिन द्वितीय शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में प्रातः 10.00 बजे से कोविड प्रोटोकाल के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नोडल आफीसर राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया है कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के वादों के साथ ही मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर समस्त न्यायालयों द्वारा किया जायेगा।