Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर दे दे

कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर दे दे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांगजन विकास विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंक स्टिक वाकर आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। जन विकलांगजनों को इन सुविधा का लाभ नही मिला है व जिला विकलांग जन अधिकारी कानपुर देहात से सम्पर्क कर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से संबंधित आवेदन फार्म प्राप्त कर औपचारिकताओं/आवश्यक अभिलेखों जैसे विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र आदि सहित विकास भवन माती के कमरा नंबर 105 में सम्पर्क कर एक सप्ताह के अन्दर अपना फार्म उपलब्ध करा दे। यह जानकारी विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी।