हसायन/ हाथरस, जन सामना। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदलपुर में आज एक पुराने शिव मंदिर में से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिव परिवार व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपवित्र करके कहीं फेंक देने की घटना से गांव में भारी सनसनी फैल गई| घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की जहां भारी भीड़ लग गई, वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। जबकि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु तहरीर भी दे दी गई है और उक्त घटना से लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है। जबकि कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन की खबरें हैं। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बकायन के माजरा गांव हैदलपुर में एक पुराना शिव मंदिर है| जिसमें से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिव परिवार व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अपवित्र करके कहीं फेंक दी गई हैं और उक्त घटना की खबर आज जैसे ही पूरे गांव में फैली तो भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गइर्, जबकि रिपोर्ट हेतु गांव के ही व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी गई तहरीर में जितेंद्र रावल पुत्र गजराज सिंह निवासी गांव हैदलपुर ने दी तहरीर में कहा है कि आज सुबह करीब 8 बजे गांव की महिलाएं रघुवीर सिंह पुत्र चिरंजीलाल के घर के बगल में बने शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए गईं तो देखा कि मंदिर के अंदर रखीं मूर्ति को रघुवीर द्वारा अपवित्र करके कहीं फेंक दी गई हैं। बताते हैं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन कर अपने घर पर दूसरे धर्म के निशान लगा दिए गए हैं। थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह का कहना है कि गांव के ही एक नामजद व्यक्ति द्वारा मंदिर में रखी मूर्तियों को उखाड़ कर फेंक दिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।