Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवाओं का किया वितरण 

स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवाओं का किया वितरण 

सासनी/ हाथरस, जन सामना। गांव रूदायन में लोगों की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुष्यंत जनसेवा एवं सीएससी सेंटर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें रोग से संबधित दवाओं का वितरण किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों ने चिकिनपाॅक्स, बुखार, जुकाम, सर्दी, मलेरिया, खांसी जैसी बीमारियों से पीडित मरीजों का परीक्षण किया। साथ ही गंभीर मरीजों को चिकित्सालय जाकर दवा लेने और आवश्यक जांच के लिए रैफर किया गया। वहीं करीब 50 से अधिक मरीजों को संबंधित बीमारियों की दवायें दी गईं। ठंड से बुखार आने वाले मरीजों की मलेरिया जांच को सिलाइड बनाई गई। जिससे उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो सके। शिविर में डा. अलका सिंह, फार्मासिस्ट सोनपाल सिंह, लैब असिस्टेंट आकाश कौशिक, ओमप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, आशा मधु शर्मा, तरन्नुम बेगम, हसीना बेगम, सीएससी संचलक सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।