Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को लगेगा मेला

जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को लगेगा मेला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को कार्यालय परिसर में दो कंपनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो कि कंपनी शिव शक्ति बायो टेक लि0 लखनऊ द्वारा सेल्स एक्जेक्यूटीव के लगभग 70 पदों हेतु पुरूषों की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 32 वर्ष व योग्यता इण्टर पास होनी चाहिए। वेतन 5000 डी0ए0 1500 अन्य सुविधायें कम्पनी के नियमानुसार देय होगी एवं एस आई एस द्वारा सेक्योरिटी गार्ड एवं सेक्योरिटी सुपरवाईजर के पदो पर लगभग 320 पदो हेतु पुरूषों की भर्ती की जायेगी। सेक्योरिटी गार्ड हेतु आयु न्यूनतम उम्र 20 से 35 वर्ष ऊचाई 168 सेटी मी0 योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल होनी चाहिए वेतन 8500-10000 एवं सेक्योरिटी सुपरवाईजर हेतु आयु न्यूनतम उम्र 21 से 35 वर्ष ऊचाई 170 सेटी मी0 योग्यता स्नातक होनी चाहिए वेतन 10000-12000 होगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय में 25 अप्रैल 2017 को साक्षात्कार हेतु बायोडाटा एवं समस्त शैक्षिक योग्यताओं की मूल प्रति एवं फोटोप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10ः30 से 3ः30 बजे के मध्य उपस्थित हो। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात ने दी।