Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने केमिकल चोर गिरोह के 14 लोग माल सहित दबोच

पुलिस ने केमिकल चोर गिरोह के 14 लोग माल सहित दबोच

2017.04.19 12 ravijansaamna
पुलिस टीम के साथ पकड़ गये केमिकल चोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांच इकाइयों से केमिकल और अन्य कीमती सामान चोरी कर सस्ते दामों पर दूसरी इकाइयों में बिक्री करने वाले एक गिरोह का थाना दक्षिण पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कीमती केमिकल और अवैध असलाह सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि वांछिंत व संदिग्ध अपराधियों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण प्रभारी केपी सिंह आदि ने चैकिग के दौरान जैन मन्दिर के पास से मुखबिर की सूचना पर दो बाइकों पर सवार छः लोगो को पकड लिया। जिन्होने पूछताछ पर पता चला कि इन लोगों का सुसंगठित गिरोह है जो कि नई उम्र के लोगों को अधिक पैसे का चालच देकर जाल में फसा फैक्ट्रीयों से केमिकल की बोरियों को चोरी करने के बाद सुहाग नगर निवासी हरीशंकर अग्रवाल को बेच देते है। जिनको वह कम कीमत में पुनः फैक्ट्रीयों में बेच दिया करता था। पुलिस ने हरीशंकर से पुछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में 160 बोरी केमिकल खरीदा व बेचा जा चुका है। 09 अप्रैल को पुरूषोतम ग्लास फैक्ट्री से जिंक व सुहागा चोरी किया था। 31 बोरी जिन्क, 6 बोरी सोडा को ट्रक में लदबा कर गिरधर ग्लास में हरीशकर अग्रवाल के पास जा रहे थे। वही टैम्पों संख्या यूपी 83 एटी5037 में भी चोरी की बोरिया था। ट्रक सख्या आर जे 005 जीबी 1863 भी अभियुक्तों से बरामद किया गया।
घटना में संलिप्त संदिग्ध अभियुक्त
थाना पुलिस द्वारा पकडे गये अभियुक्तो में न्यू प्रीतम नगर निवासी ब्रजेश राठौर पुत्र अमर सिंह, बस स्टैण्ड निवासी चन्दन उर्फ आजाद पुत्र विजय बेडिया, सर्वेश कुमार पुत्र छोटेलाल राठौर निवासी आसफाबाद, विक्रम पुत्र विजय निवासी देव नगर, आशीष पुत्र गोविन्द यादव निवासी नगरिया नारखी, सूरज पुत्र शिशुपाल, देव नगर, वीरेश पुत्र अमरसिंह राठौर, निवासी प्रीतम नगर, धर्मवीर सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी प्रीतम नगर, संजीव बाबू पुत्र भोजराज खटीक निवासी जगजीवन रामनगर थाना रामगढ, आकाश पुत्र ब्रजवासी गोविन्द नगर, राहुल पुत्र राधेश्याम, योगेश पुत्र जगदीश यादव, अनुज पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी सुहाग नगर, बोबी उर्फ मनोज पुत्र विजय गुप्ता निवासी देव नगर आदि लोग थे। पुलिस की माने तो अभियुक्तों की धर पकड के दौरान चार अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर भाग निकलने में कामयाब रहे। जिनमें राहुल छोटू, सूआ, हरीशंकर आदि लोग थे। एसएसपी द्वारा अभियुक्तों को पकडने वाली टीम को पांच हजार का इनाम व प्रशस्तिपत्र दिया।
बरामद सामान
पुलिस ने 31 बोरी जिंक, आठ बोरी सोडा, चार चाकू, दो सीएमपी चार कारतूस, दो बाइक, ट्रक ओटो लोडर बरामद किया।