Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल से बाइक चोरी

जिला अस्पताल से बाइक चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। आयुष विंग में तैनात एक चिकित्सक की वाहक चोरों ने उडा ली। जिला अस्पताल के आयुष विगं में तुशनपाल सिंह तैनात हैं। आयुष चिकित्सक तुरशनपाल रोज की भांति आज भी अपनी बाइक संख्या यूपी 83 एक्स 3870 को गेट पर खडा रखकर अन्दर मरीजों को देख रहे थे। इसी दरम्यान अज्ञात चोर चिकित्सक की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। मरीजों को देखने के बाद बाहर निकले चिकित्सक ने बाइक नदारद देख इसकी सूचना पुलिस को दी।