Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की बैठक

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की बैठक

2017.04.19 04 ravijansaamna
बैठक करते नवागत जिलाधिकारी व उपस्थित अधिकारीगण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम कार्य दिवस में ही आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कक्षों का निरीक्षण किया। कोषागार के कर्मचारियो से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में अपने-अपने पटल का कार्य पूरा करते हुए उसे अपडेट रखा जाये। इसके साथ ही उन्होने कार्यालयों के अन्दर बाहर साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं को प्राथमिकता दें तथा शासन की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी, लगन व टीम भावना से काम करेे। कार्यो के प्रति लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि समस्त विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्होने जनपद के सभी विभागो की समीक्षा करते हुए भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का जायजा लिया। उन्होने स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जल निगम, समाज कल्याण आदि विभागो के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने अपने कार्यो के प्रति ईमानदारी, निष्ठा, लगन व टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अपने अपने पटल का कार्य समय सीमा के साथ ही पूरा करे तथा विकास एवं शासकीय कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाये। उन्होने बताया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी तथा कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सभी एसडीएम व तहसीलदार आदि सहित जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।