Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इन्डेन आयल ने लांच किया मिनी सिलेण्डर ’छोटू’

इन्डेन आयल ने लांच किया मिनी सिलेण्डर ’छोटू’

⇒मात्र आधार कार्ड देने पर मिल जायेगा मिनी सिलेन्डर
⇒5 किलो गैस होगी मिनी सिलेण्डर में
⇒छात्रों व प्रावासियों के लिये कामगार साबित होगा सिलेण्डर “छोटू”
⇒दो लाख का बीमा भी देगा छोटू
कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर के इन्जिनीयर्स सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प हर्ष नगर में आज इन्डेन आयल के अधिकारियों व गैस एजेन्सी संचालकों द्वारा 5 किलो का सिलेन्डर मार्केट में उतारा गया है। जिसे इन्डेन आयल ने ’छोटू’ नाम दिया है। फील्ड आफियर परितोष कोतवाल द्वारा गई जानकारी के अनुसार इस सिलेन्डर से अन्य जिलों से आये छात्रों, मजदूरों, प्रवासियों, काम करने वाले लोगों को बहुत ही फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक लोगों को गैस भराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ अधिक रकम भी चुकानी पडती थी। साथ ही गैस की ब्लैक मार्केटिंग में भी बढोत्तरी हो रही थी। परन्तु छोटू के आने से इन सब पर रोकथाम लगेगी। साथ ही लोगों की जेब पर भी वजन नहीं पडेगा। फील्ड आफिसर पारितोष कोतवाल ने बताया कि छोटू का प्रयोग करने पर यदि किसी के साथ कोई घटना घटती है तो इन्डेन आयल ने छोटू के साथ बीमा कवरेज का भी प्रावधान लागू किया है। जिसमें मृतक के परिवार को दो लाख की घनराशि मिलेगी साथ ही घायलों का इलाज व नुकसान की भरपाई भी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि ‘छोटू एक फायदे अनेक’ की तर्ज पर इन्डेन आयल ने छोटू को मार्केट में उतारा है। जिससे हर एक उपभोक्ता को इसका फायदा मिल सके। साथ ही ये भी बताया कि छोटू कानपुर शहर के हर इन्डेन गैस एजेन्सी व पेट्रोल पम्प पर सरलता से उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में कानपुर के गैस एजेन्सी संचालक पाल गैस सर्विस से इन्द्र पाल, भारतीष मिश्रा, कानपुर एलाईड गैस एजेन्सी, विनायक गैस, चकेरी गैस, अजय गैस, तपेश्वरी गैस, जितेन्द्र गैस, सुमिता गैस आदि लोग मौजूद रहे।