कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। जगह जगह कार्यक्रम आयोजकों ने शिवपाल सिंह का स्वागत किया। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि अयोध्या मंदिर को लेकर जब कोर्ट द्वारा फैसला दे दिया गया है। तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे। और निर्माण के लिए चंदा लेकर जनता को गुमराह न करे। यह कहना है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का शिवपाल सिंह अपने करीबी से मिलने कानपुर पहुंचे हुए थे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार की किसान नीति किसान हित मे नही है। बल्कि किसान विरोधी है। अगर इस नियम को लागू कर दिया तो किसानों के शोषण होगा। साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी इस लिए सरकार को जनता की बात मान लेनी चाहिए वहीं कोरोना काल के दौरान अयोध्या मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने आम जनमानस को आर्थिक तंगी में ला दिया है वहीं सरकार द्वारा लिया गया निर्णय कहीं न कही गलत थे जिसकी वजह से देश आर्थिक मंदी की कगार पर खड़ा है और सरकार कुछ गिने चुने व्यापारियों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता का नुकसान करती चली जा रही है। मुख्य रूप से उपस्थित नरेश सिंह चौहान प्रदेश सचिव कानपुर मंडल प्रभारी यूथ ब्रिगेड, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, जिला अध्यक्ष ग्रामीण विनोद प्रजापति, आशीष चौबे, महेंद्र सिंह यादव, अशोक यादव, डॉ शालिनी यादव, राजपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ देंः शिवपाल सिंह यादव