Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ताला तोड़कर लाखो की चोरी

ताला तोड़कर लाखो की चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम इटर्रा में सूना घर देखकर अज्ञात चोर हजारों रूपये की नगदी व लगभग एक लाख रूपये मूल्य के जेवर चोरी कर ले गये। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इटर्रा निवासी अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ आंख दिखाने बाहर गई हुई है और वह कानपुर गया हुआ था घर पर केाई नही था। अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक तोला सोने की झुमकी, सोने का माला, दो अंगूठी, पायल एक जोड़ी, दो चाँदी के सिक्के, चाँदी का कटोरा, चाँदी का नारियल व तीन हजार रूपये नगद चोरी कर ले गये है। पीड़ित की माँ आज दोपहर जब वापस घर लौटी तब घटना का पता चला। चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर फैला दिया था।