Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक ने गोली मारकर की आत्महत्याः कोहराम मचा

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्याः कोहराम मचा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा में शादी समारोह में मनमुटाव होने पर एक युवक के बीती रात्रि को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई। बताते हैं थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कैलोरा निवासी करीब 25 वर्षीय युवक प्रशांत पुत्र शैलेन्द्र कुमार के चाचा के बेटे की आगरा में परसों शादी थी जिसमें वह भी भाग लेने गया था। शादी समारोह में किसी बात पर किसी से अनबन हो जाने से वह क्षुब्ध हो गया और अपने गांव लौट आया जहां पर रात्रि को उसने तमंचा से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में भारी कोहराम मच गया तथा युवक को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बंध में एसओ हाथरस जंक्शन अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की शादी समारोह में किसी बात पर मनमुटाव हो गया था जिससे वह क्षुब्ध था और उसने तमंचा से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके से तमंचा बरामद कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।