Monday, April 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » Kanpur: 16 मई को निकलेगी भगवान परशुराम शोभा यात्रा

Kanpur: 16 मई को निकलेगी भगवान परशुराम शोभा यात्रा

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भगवान परशुराम महासभा की बैठक आज किशोरी वाटिका साकेत नगर में भगवान परशुराम शोभा यात्रा की तैयारी के संदर्भ में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने तथा ब्राह्मणत्व का पालन करने का संकल्प लिया गया।
15 युवाओं ने आज महासभा की सदस्यता गृहण करते हुए सभी प्रकार के दुर्व्यसनों से दूर रहने की शपथ ली तथा समाज को दिशा देने का संकल्प लिया।
बैठक में 16 मई को शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय लेते हुए अन्तिम मार्ग निर्धारित किया गया। शोभायात्रा दीप सिनेमा तिराहे से प्रारंभ होकर गोविंदनगर, किदवई नगर, नौबस्ता, बर्रा, दबौली आदि स्थानों से जाएगी।
शोभायात्रा का विभिन्न स्थलों पर स्वागत भी किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर-पश्चिम एवं पूर्व से युवाओं के नेतृत्व में टोलियाँ आयेंगी जो यात्रा प्रारंभ होने के स्थान दीप सिनेमा तिराहे पर सम्मिलित होंगी।
भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने बताया कि 14 मई को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा उस दिन भगवान का पूजन, अभिषेक एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।महासभा के महामंत्री मिथिलेश पाण्डेय ने बताया कि शोभा यात्रा के मार्ग को झण्डियों और बैनर के साथ सजाया जाएगा तथा मार्ग में भगवान परशुराम के गीतों और कार्यों का उल्लेख करते हुए शोभायात्रा चलेगी।
बैठक में उत्तर के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी महामंत्री कपिल बाजपेई, राघव बाजपेयी, जगदीश मिश्र, विमल शुक्ला, बृजेश दीक्षित, युवा महासभा के संरक्षक रोहित अवस्थी, उत्तर युवा के अध्यक्ष धीरज मोहन पाण्डेय, महामंत्री शुभम मालवीय, विवेक मिश्रा, पप्पू पांडेय, विजय त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, मोहित अवस्थी, सर्वेश तिवारी, समरजीत शुक्ला, सागर पण्डित, प्रतीक दीक्षित, राजेंद्र अवस्थी, शैलेंद्र मिश्र, सत्येन्द्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।