फिरोजाबाद। शुक्रवार देर रात थाना दक्षिण क्षेत्र के पेमेश्वर गेट स्थित सुभाष बैंगिल्स चूड़ी के गोदाम में आग लग गयी। सूचना पर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहंुची दमकल की गाड़ियों ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में लगी आग में वहां खडी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के करणो का पता नही लग सका है। वही आग से गोदाम में रखा लाखों रूपये का समान जलकर राख हो गया।