Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नर्सिंग होम में घुस कर दबंगो ने संचालक को पीटा

नर्सिंग होम में घुस कर दबंगो ने संचालक को पीटा

शिकोहाबाद।  मक्खनपुर के विल्टीगढ चौराहे पर स्थित आस्था नर्सिग होम में घुस कर दबंगो ने सचालक एवं कर्मचारियों के साथ जमकर की मारपीट। संचालक को जान से मारने की धमकी देकर निकल गये। नर्सिग होम संचालक ने थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
मक्खनपुर के विल्टीगढ चैराहे पर स्थित आस्था नर्सिग होम के संचालक के साथ कार से आये कुछ दबंगों ने निर्सिग होम में घुस कर नर्सिग होम संचालक के साथ मारपीट करते हुए तोडफोड की। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। यह सारी घटना वहाॅ लगे सीसी टीवी मे कैद हो गयी। नर्सिग होम संचालक मनीराम ने चार लोगो के खिलाफ मारपीट एवं लूटपाट के साथ जान से मारने की तहरीर दी है। साथ ही एसएसपी अजय कुमार को सारी घटना की जानकारी दी है