अमेठी। शुकुल बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के डिढ़िया गांव में लगी भीषण आग कई बीघा गेहूं जलकर हुआ राख। मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर लगभग 2ः30 बजे डिढिया निवासी कन्हैया शुक्ला के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के चपेट में आने से कन्हैया शुक्ला का 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दिए, मौके के पर पहुंची अग्निशमन दमकल कर्मी की टीम वह ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।