कानपुर नगर। बीते कई दिनों में कोविड वैक्सीन की किल्लत से जूझने के बाद संडे को पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कानपुर में टीका उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस टीका उत्सव की शुरुआत उर्सला अस्पताल से हुई।जहां आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो0अभय करंदीकर,कमिश्नर राजशेखर और डीएम आलोक तिवारी ने टीका उत्सव का शुभारंभ किया।शहर में 100 के करीब सरकारी और प्राइवेट सेंटर पर हुए टीका उत्सव में इस बार वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं मिली।लोगों में भी वैक्सीन लगवाने का उत्साह दिखा, वैक्सीन लगवाने के इस उत्सव में वह सुई की चुभन और डर को भी भूल गए। आपको बताते चलें कि कृष्णा नगर स्थित सीएचसी में सुबह 10 बजे तक वैक्सीन लगवाने को लेकर कुल 130 टोकन बाटे जा चुके थे।लेकिन 1 बजे तक वैक्सीन 32 लोगो को ही लगी थी। बाकी लोग टोकन लेकर घर चले गए थे।वहीं अपने टोकन की बारी आने पर समाज कल्याण टीचर मीरा सिंह एवं शिखा पांडेय ने भी उत्साह पूर्वक अपने वैक्सीन लगवाई। बाकी लोग भी शाम तक वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर्स पर पहुँचते रहे।वही टीका वैक्सीनेशन उत्साह में सीएचसी कृष्णा नगर में तैनात डॉक्टर बी.पी सिंह अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सुबह 9 से शाम 6 बजे तक 130 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।